छत्तीसगढ़ - 21 दिन के लॉकडाउन का दूसरा दिन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को बिलासपुर, भिलाई और रायपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि भिलाई का युवक और बिलासपुर की महिला सऊदी अरब से लौटे हैं। जबकि बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी की जा रही है। अब तक 4 शहरों में 6 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसके पहले रायपुर में 2, राजनांदगांव में एक मामले सामने आया था। डॉक्टरों के मुताबिक, गुरुवार को रायपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग और भिलाई के युवक को एम्स में भर्ती किया गया है। जबकि बिलासपुर की संक्रमित महिला को स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
11 मार्च को भिलाई आया युवक, यहां कई लोगाें के संपर्क में रहा
भिलाई में मिला 32 साल का युवक 11 मार्च को सऊदी अरब से आया था। इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था। देर रात प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और युवक को मिलने के लिए बुलाया। कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि युवक को एम्स में शिफ्ट करने के निर्देश मिले हैं। परिवार के 8 सदस्यों को भी स्थानीय आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। युवक का कहना है कि उसने 13 मार्च को टेस्ट कराया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवक यहां कई लोगों से मिला भी है। जबकि बिलासपुर में मिली महिला मरीज 50 साल की है।
कल लंदन से लौटी युवती के खिलाफ एफआईआर
वहीं, बुधवार को रायपुर में मिली कोरोना पॉजिटिव युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती 16 मार्च को लंदन से लौटी थी। आरोप है कि युवती ने सावधानी नहीं बरती और अन्य लोगों के जीवन को संकट में डाला। शासन के आदेशों की अवहेलना की। कोरोना रोग को अपने घर, परिवार, नौकरानी और ड्राइवर से छुपाकर संक्रमित रोग को जानबूझकर फैलाने का प्रयास किया।
रायपुर में अब 3 कोरोना पॉजिटिव
रायपुर में एक सप्ताह पहले लंदन से लौटी लड़की कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद बुधवार को भी लंदन से ही लौटी लड़की संक्रमित थी। गुरुवार को बुजुर्ग संक्रमित मिला।